Uncategorized

आमजनों की सहभागिता से स्वच्छता की रैंकिंग में कोरबा को पहले पायदान पर ले जाना हमारी प्राथमिकता-कलेक्टर……कलेक्टर ने ली निगम के अधिकारियों की बैठक, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की, मिशन मोड में कार्य करने के दिए निर्देश

आमजनों की सहभागिता से स्वच्छता की रैंकिंग में कोरबा को पहले पायदान पर ले जाना हमारी प्राथमिकता-कलेक्टर

कलेक्टर ने ली निगम के अधिकारियों की बैठक, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की, मिशन मोड में कार्य करने के दिए निर्देश

विगत सर्वेक्षण में प्राप्त कमियों को दूर कर फाइव स्टार रेटिंग के लिए कार्य करने के दिए निर्देश

कोरबा 06 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष हुए सर्वेक्षण में प्राप्त कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता आमजनमानस से जुड़ा हुआ प्रयास है और इसमें होने वाले कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, इसलिए स्वच्छता के कार्यों में आमजन मानस की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने गंदगी फैलाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं पर जुर्माना लगाने, शहर के मुख्य मार्गों सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले दुकानों, ठेलों को हटाते हुए व्यवस्थित ढंग से लगाने और गंदगी फैलाने से रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि स्वच्छता शहर की सुंदरता के अलावा स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए आमजनों, स्कूली विद्यार्थियों के भीतर स्वच्छता की भावना सदैव के लिए विकसित हो, हमारा शहर निरन्तर स्वच्छ बना रहें, इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के संबंध में निगम द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मिशन मोड पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में अपने कोरबा शहर को उच्च पायदान पर ले जाना, हम सभी के लिए प्राथमिकता का विषय है, अतः इस दिशा में किसी भी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों, प्रभारी अधिकारियों, अभियंताओं व स्वच्छता कार्यो से जुड़े अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों व व्यवस्थाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान निगम के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में अभी तक किए गए कार्यो व तैयारियों का प्रस्तुतीकरण कलेक्टर के समक्ष किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने निगम क्षेत्र में स्थित सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप से सुनिश्चित कराने और साफ-सफाई, स्वच्छता संबंधी संदेश, दिव्यांगजनों के रैम्प, पाईप रेलिंग, वाशबेसिन, मिरर, हैण्डवाश, सॉप, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, शिकायत पंजी, डस्टबिन सहित निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एस.एल.आर.एम. सेंटरों की साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यो की नियमित मानीटरिंग करने, सेंटरों में लघु उद्यानिकी, डेंटिंग, पेटिंग, ब्यूटीफिकेशन व वहॉं की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने,डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक घर से नियत समय पर अपशिष्ट का संग्रहण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के जी.व्ही.पी.स्थलों को समाप्त करते हुए इन सभी स्थलों का सौंदर्यीकरण कर साफ-सुथरा रखने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों व स्लम बस्तियों में दिन में साफ-सफाई के कार्य अनिवार्य रूप करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, अजीत तिग्गा, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, सुनील टांडे, विवेक रिछारिया, आकाश अग्रवाल, विपिन मिश्रा, सुशील चन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें-

कलेक्टर ने स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी घर और समाज से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गठित इको क्लब को सेंसेटाइज करने और कक्षा मॉनीटरों को अभियान से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन वाले स्थानों का विजिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टर, रंगोली सहित अन्य रचनात्मक कार्यों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को स्वच्छता से जोड़ते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्यानों, सार्वजनिक शौचालयों की निरन्तर सफाई, सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से कॉलोनियों मे स्वच्छता रखने, सिगड़ी जलाकर धुआं फैलाने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देश दिए।

सफाई कर्मियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश

कलेक्टर श्री वसंत ने सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने और समाज में प्रतिष्ठा दिलाने की दिशा में कार्य किया जाना जरूरी है, इसलिए सफाई कर्मियों सहित उनके परिवार को योजना का लाभ मिले। गंभीर बीमारियों पर उपचार, मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु सहायता प्रदान करने की दिशा में भी कलेक्टर ने डीएमएफ, सीएसआर से सहयोग की बात कही। कलेक्टर ने मैन्युअल रिक्शे से घरों से कचरा उठाने वाले सफाई कर्मियों के लिए बैटरी चलित वाहन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी का होगा उपयोग

कलेक्टर श्री वसंत ने कई महत्वपूर्ण स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखने और कार्यवाही करने के लिए सीसीटीवी का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रस्ताव बनाने के निर्देश निगमायुक्त को दिए।

कलेक्टर ने की अपील, स्वच्छता में हो सबका सहयोग

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आमनागरिकों, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों के साथ-साथ समस्त कोरबावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता व सहयोग दें, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थलों में कचरा न डालें, यह संकल्प लें कि न तो वे खुद गदंगी करेंगे और न ही किसी अन्य गदंगी करने देंगे। उन्होने आग्रह करते हुए कहा है कि घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से उत्सर्जित गीले व सूखे अपशिष्ट को पृथक-पृथक डस्टबिन में संग्रहित करके रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु उनके यहॉं पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों के रिक्शें में ही पृथक-पृथक उक्त कचरे को दें, स्वच्छता के प्रति खुद भी सतर्क रहें तथा दूसरों को भी इस हेतु जागरूक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker