Uncategorized
कटघोरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष झूल बाई कंवर निर्वाचित….

कटघोरा जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित ,झूलबाई हुई
कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर झूल बाई कंवर निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने जनपद अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में अपने निकटतम प्रतिदंद्वी को 5 वोट से हरा विजय हासिल की है। इनके अध्यक्ष चुन लिए जाने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। उनकी इस सफलता पर जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।