Uncategorized

ग्रामीण को हाथियों ने घेरा, पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान…

ग्रामीण को हाथियों ने घेरा, पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान
कोरबा । कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथी से जनहानि का खतरा बरकरार है। यहां के कटघोरा वनमंडल में 49 तथा कोरबा में 64 की संख्या में हाथी सक्रिय हैं।
जानकारी के अनुसाए कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में सक्रिय 50 हाथियों के दल ने ग्राम पीडिया में खेत की रखवाली करने गए मधु नामक एक ग्रामीण को घेर लिया, जिस पर ग्रामीण ने पेड़ पर चढक़र अपनी जान बचाई। हाथियों की डर से वह रात भर पेड़ पर चढ़ा रहा तथा हाथियों का दल बार-बार वहां पहुंच रहा था जिसके कारण वह पेड़ पर चढकर रतजगा करता रहा। सुबह होने पर ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और वहां मंडरा रहे हाथियों को मौके पर पहुंचकर खदेडने के साथ पेड़ पर चढ़े ग्रामीण को सुरक्षित नीचे उतार ग्राम लेकर पहुंचे।
ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने आगे का रूख कर लिया और जंगल ही जंगल होते हुए बीट के कक्ष क्रमांक ओए 1463 पहुंच गया है। दल को सुबह यहां विश्राम करते हुए देखा गया। हाथियों के अन्यत्र जाने से ग्राम पीडिया के लोगों ने राहत महसूस की है। इससे पहले हाथियों का डेरा एक सप्ताह तक क्षेत्र के जंगल में बना हुआ था। जिससे ग्रामीण भयभीत व परेशान थे। ग्रामीणों के अनुसार हाथी दिन भर जंगल में विश्राम करने के बाद शाम होते ही बाहर निकलते थे और गांव के निकट खेतों में पहुंचने के साथ बंट जाते थे। रात भर उत्पात मचाने व फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद सुबह होने पर जंगल लौटते थे। हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर थे। वहीं ट्रैक्टर, मशाल व अन्य संसाधनों के जरिए हाथियों को बस्ती में आने से रोकने के लिए उपाय करते थे।
हाथियों के डर से कई ग्रामीणों ने धान फसल को पूरी तरह पकने से पहले ही काट लिया। उन्हें डर था कि कहीं क्षेत्र में मौजूद हाथी धान को चट कर उनकी मेहनतों पर पानी न फेर दे। जहां 50 की संख्या में करतला रेंज में मौजूद हाथियों का दल ग्राम पीडिया से आगे बढक़र नवापारा पहुंच गया है वहीं 12 हाथी कुदमुरा रेंज के वन परिक्षेत्र कुदमुरा के कक्ष क्रमांक 1139 तथा दो हाथी गीतकुंआरी के 1006 कम्पार्टमेंट में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल ने भी उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के खेतों व बाड़ी में लगे धान तथा केले के पौधों को तहस-नहस कर दिया है। जिसका आंकलन वन अमला कर रहा है। उधर कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में भी हाथियों का आतंक जारी है। यहां 49 की संख्या में घूम रहे हाथियों ने ग्राम पिपरिया व जल्के क्षेत्र में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया और बड़ी संख्या में फसलों को तहस-नहस किया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथियों की निगरानी करते रहे। बावजूद इसके वे हाथियों को उत्पात करने से नहीं रोक पाए। इससे पहले हाथियों के इस दल ने ग्राम सिर्री व अमलीबहरा में निशाने पर लेते हुए लगभग एक दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया था जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और ग्रामीण दहशत में आ गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker