Uncategorized

जनपद पंचायत कटघोरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष झुलबाई गोविंद सिंह कंवर ,उपाध्यक्ष ममता दामोदर राठौर समेत 15 जनपद सदस्यो ने किया पदभार ग्रहण

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत कटघोरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष झुलबाई गोविंद सिंह कंवर ,उपाध्यक्ष ममता दामोदर राठौर समेत 15 जनपद सदस्यो ने किया पदभार ग्रहण नगर के चहुँमुखी विकास का लिया संकल्प.

कटघोरा 7 मार्च 2025 :आज 7 मार्च को कटघोरा को जनपद पंचायत कटघोरा के सभागार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष झुलबाई गोविंद सिंह कंवर ,उपाध्यक्ष ममता दामोदर राठौर सहित सभी 15 जनपद सदस्य क्रमशःश्रद्धा रामप्रसाद कोराम,शारदालता यादव,संगीता कंवर,भागवत साहू,श्रवण कुमार तंवर,कमला देवी,कमल बेलदार,बिन्दीया अनूप मरावी,बसन्त कुमार कंवर,भैयाराम,नेहा तंवर,मीनू दिग्विजय सिंह,फूलचंद कश्यप,सूर्य भवन,अमृतलाल कंवर,ने पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग व जिला महामंत्री सन्तोष देवांगन,मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया
जनपद पंचायत कटघोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशपाल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 15 जनपद सदस्यो को विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया व कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सभी को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए बधाई दी इस अवसर पर गोविंद सिंह कंवर,जिला मंत्री संजय शर्मा,मण्डल महामंत्री राजेन्द्र टण्डन,मण्डल कोषाध्यक्ष अजय धनोंदिया,पूर्व पार्षद छुरी देवेंद्र देवांगन मंच पर उपस्थित रहे ततपश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने सभी सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य अपने नगर और क्षेत्र में जनसुविधाओं का विस्तार और अधोसंरचना निर्माण से कटघोरा नगर को एक विकसित एवं आदर्श नगर के रूप में विशेष पहचान दिलाना है, जिसके लिए आज शपथ लेने के बाद कृतसंकल्पित हैं जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष झुलबाई गोविंद सिंह कंवर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अब हम सभी जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि उन संकल्पों को हम धरातल पर लेकर आए जिसमें आप सभी नगरवासियों के सुझाव और मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। मुझे विश्वास ही नही बल्कि पूरा यकीन है कि सभी जनप्रतिनिधि भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे
इस मौके पर कटघोरा जनपद पंचायत के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन खगेश कुमार निर्मलकर के द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker