Uncategorized
जीव-जंतुओं की आवाज और शारीरिक संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई छात्र-छात्राओं को…छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा का शासकीय प्राथमिक शाला गढ़कटरा में आयोजित

जीव-जंतुओं की आवाज और शारीरिक संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई छात्र-छात्राओं को
- छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा का शासकीय प्राथमिक शाला गढ़कटरा में आयोजित
कोरबा छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला गढ़कटरा कोरबा में भोपाल गैस त्रासदी और वन्य प्राणी संरक्षण दिवस के अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से छात्रों ने जीव-जंतुओं की शारीरिक रचना को समझने के लिए और उनकी पहचान करने के लिए रंग-बिरंगी क्ले द्वारा क्ले मॉडल बनाये, रंगों से लीफ प्रिंटिंग की गई और चित्र उकेरे गए। सभी बच्चों को जीव-जंतुओं के बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
विभिन्न प्रकार की जीव-जंतुओं की आवाजों को जानने के लिए जानकारी दी। स्तनधारी जीव जैसे हाथियों, बिल्लीयों, नेवलो, उदबिलाव, विषैले विषहीन सर्प, पक्षियों, कीट के संबंध में रोचक जानकारी निधि सिंह द्वारा दिन गयी। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक उक्त चर्चा मे भाग लिया।
विभिन्न प्रकार के रसायनों का उपयोग करने में सावधानी और आग लग जाने की स्थिति में बचाव के उपाय छात्र-छात्राओं को बताए गए। आलू-मिर्ची-चाय जी, कौन कहां से आये जी….. का गायन किया और उत्साहित हो कर कार्यशाला मे भाग लिया। कार्यशाला में सभी छात्र-छात्राओं को अंजू मेश्राम द्वारा प्रदान की गयी पुस्तकों का वितरण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला गडकटरा के शिक्षक श्रीकांत सिंह एवं अजय कुमार कोसले द्वारा विशेष सहयोग दिया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा से निधि सिंह, दिनेश कुमार और कमलेश दास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।