Uncategorized
डॉ. सुरेश चंद चौधरी को सीएसआर ल्यूॅमिनेरी अवार्ड से किया गया पुरस्कृत…

डॉ. सुरेश चंद चौधरी को सीएसआर ल्यूॅमिनेरी अवार्ड से किया गया पुरस्कृत
कोरबा । कोल इंडिया सीएसआर कॉन्क्लेव 2024 में केंद्र सरकार में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने एसईसीएल गेवरा एरिया के उप-प्रबंधक (सीडी) डॉ. सुरेश चंद चौधरी को सीएसआर ल्यूमिनेरी अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
इन्हें यह अवार्ड सीएसआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर दिया है। अवार्ड समारोह में केंद्र सरकार के पूर्व सचिव डॉ. भास्कर चटर्जी, कोल इंडिया के निदेशक एच.आर. विनय रंजन, सीएसआर बोर्ड के चेयरमैन घनश्याम राठौड़ सहित अन्य निदेशक उपस्थित रहे। तीसरा कोल इंडिया सीएसआर कॉन्क्लेव कोलकाता में हुआ था।