दंत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हेतु पात्र/अपात्र सूची जारी…23 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित…जिले के शासकीय वेबसाईट देखिए

दंत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हेतु पात्र/अपात्र सूची जारी
23 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
कोरबा 06 दिसम्बर 2024/ जिला खनिज न्यास मद से दंत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हेतु विज्ञापित पद पर प्राप्त आवेदन के आधार पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पद की पात्र/अपात्र की सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेबसाईट www.korba.gov.in में दावा आपत्ति हेतु अपलोड कर दिया गया है। सूची के समस्त कॉलमों का उम्मीद्वारों द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर दावा आपत्ति इस कार्यालय में 23 दिसंबर समय 5ः00 बजे तक आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्ति का नियमानुसार निराकरण कर पृथक से दावा आपत्ति निराकरण सूची एवं पात्र सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा उक्त वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8109799954 पर संपर्क कर सकते हैं।