Uncategorized

पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से नगद राशि व सोने-चांदी के आभूषण बरामद

थाना सिविल लाइन, रामपुर, जिला कोरबा (छ.ग.)


कोरबा पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

✔️ पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया
✔️ आरोपियों से नगद राशि व सोने-चांदी के आभूषण बरामद

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अभय सागर उर्फ नड्डा पिता छोटू सागर, उम्र 19 वर्ष, निवासी मोतीसागरपारा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)
  2. अरमान अली पिता स्व. शेख अब्बास अली, उम्र 22 वर्ष, निवासी बजरंगबली मंदिर के पास, मोतीसागरपारा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)
  3. किशन यादव पिता स्व. सीताराम यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी मकान नं. 07, ईमलीडुग्गू, हनुमान चौक के पास, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)
  4. घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबूआ पिता स्व. बसंतलाल उपाध्याय, उम्र 36 वर्ष, निवासी कुष्ठ आश्रम मोहल्ला, मोतीसागरपारा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)

मामले का संक्षिप्त विवरण:

प्रार्थी सुबोध कुमार सिंह (पिता स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह, उम्र 56 वर्ष ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.02.2025 की सुबह लगभग 06:00 बजे उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि और अन्य सामान, कुल मिलाकर लगभग ₹90,000 का सामान चोरी कर लिया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 101/2025, धारा 331(4), 305(ए), 112(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और अनुभागीय अधिकारी (कोरबा) भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी, सिविल लाइन, रामपुर को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।


पुलिस कार्रवाई एवं बरामदगी:

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने किशन यादव, अरमान अली और अभय सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी के सामान को घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबूआ के घर में बांटा गया और बेचा गया।

आरोपियों के कब्जे से बरामद सामान:
✔️ अरमान अली – सोने की चूड़ी (1), झुमका (1), मंगलसूत्र (1), लॉकेट (1), अंगूठी (1), नगद ₹4,000, खरीदा हुआ कपड़ा
✔️ किशन यादव – सोने की चूड़ी (1), अंगूठी (2), टॉप्स (3), मंगलसूत्र (2), चांदी की सुपाड़ी (4), नगद ₹4,000, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, टामी, पेचकस, प्लास
✔️ अभय सागर उर्फ नड्डा – सोने की चूड़ी (1), चरण पादुका (1), धातु का कछुआ (1), यंत्र वाला लाल धागा (1), सोने का सिक्का (2), कपड़े, नगद ₹2,000
✔️ घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबूआ – सोने की चूड़ी (1), नगद ₹2,000

उक्त बरामदगी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका:

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद डनसेवा, सहायक उप-निरीक्षक दुर्गेश राठौर, तरुण जायसवाल, अश्विनी निरंकारी, आरक्षक जितेन सोनी, योगेश राजपूत, संजय चंद्रा, संदीप भगत, धर्मेंद्र यादव, चंद्रकांत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना सिविल लाइन, रामपुर, कोरबा (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker