बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद भी बहुत जरूरी : रामसिंह अग्रवाल…


बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद भी बहुत जरूरी : रामसिंह अग्रवाल
कोरबा । श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय वार्षिक खेल का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ हुआ। इस मौके पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। इससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान शीतकालीन समय खेलकूद के लिए अच्छा समय होता है। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से मानसिक विकास होता है। अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को आगे लाएं और अच्छा प्रदर्शन करें। इस अवसर पर मशाल दौड़ का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। साथ ही गुब्बारे छोड़े गए। बच्चों ने योग के साथ ही सास्कृतिक प्रस्तुति दी।
मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। इसमें क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, दौड़, धीमी साइकिल रेस व विभिन्न खेल का आयोजन किया गया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में महावीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, सचिव त्रिलोकी बजाज, अग्रवाल महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष अनिता सिंघल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्राचार्य शोमा सोनी आदि उपस्थित रहे।