मदनपुर में अघारिया समाज का सम्मेलन आयोजित, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक फूलसिंह राठिया…

मदनपुर में अघारिया समाज का सम्मेलन आयोजित, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक फूलसिंह राठिया
कोरबा। करतला अंतर्गत ग्राम मदनपुर में अघारिया समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामपुर विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया एवं धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत राठिया शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ इष्टदेव की पूजा अर्चना कर की गई। अघरिया समाज के सदस्यों ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया।श्री राठिया ने कार्यक्रम में विशाल जन समूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज के पूर्वजों ने जो रास्ता दिखाया उसमें हम सबको चलना है। आत्मसम्मान हेतु अभिव्यक्ति जरूरी है। आप सबको समाज के गौरवशाली इतिहास से गौरान्वित होना चाहिए। हम सबको सकारात्मक सोच के साथ समाज का सर्वांगीण विकास करना होगा।कार्यक्रम के दौरान अघारिया समाज के लोगों ने विधायक श्री राठिया को अवगत कराया कि उनको जाति प्रमाण पत्र बनवाने में समस्या हो रही है। समस्या पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में प्रशासन से चर्चा कर समस्याओं को दूर किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।