KORBA:- रज्जाक ने फिर जमाई धाक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से जीते रज्जाक अली…3,574 वोटों से मारी बाजी, आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा करतला का बाजीगर…जहां से खेला दांव वहीं मारी बाजी देखिए वीडियो

रज्जाक ने फिर जमाई धाक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से जीते रज्जाक अली
0 3,574 वोटों से मारी बाजी, आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा करतला का बाजीगर
0 जहां से खेला दांव वहीं मारी बाजी
कोरबा। करतला क्षेत्र के दबंग नेता रज्जाक अली ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है। इस बार रज्जाक ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से 4609 वोटों से बाजी मार ली। रज्जाक का राजनैतिक कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे आज तक एक भी चुनाव नहीं हारे हैं।रज्जाक अली 2005 से 2010 तक करतला जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रहे। 2010 से अब तक लगातार जनपद सदस्य हैं। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती समीना रज्जाक अली वर्ष 20015 से अभी तक करतला जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष रही हैं। दोनों ने पद पर रहते हुए जनपद पंचायत के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। रज्जाक अली की राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम किए हैं। यह उनकी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि इस जीत के साथ वे जिला पंचायत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे।