रायपुर:- छत्तीसगढ़ में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नया देखिएआदेश जारी….


रायपुर:- छत्तीसगढ़ में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नया आदेश जारी
5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है। यह आदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप जारी किया गया है।
हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो अशासकीय स्कूल इस परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें इस सत्र में छूट दी जाएगी। इसे लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। यह आदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार जारी किया गया है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि राज्य के अशासकीय स्कूलों को इस सत्र में बोर्ड परीक्षा से छूट दी जाएगी, यदि वे इसमें शामिल नहीं होना चाहते। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं, ताकि यह आदेश सुचारू रूप से लागू किया जा सके।
इस फैसले से उन अशासकीय स्कूलों को राहत मिलेगी, जो इस परीक्षा प्रणाली का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। हालांकि, सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए परीक्षा पूर्ववत अनिवार्य रहेगी।