Uncategorized
वन अधिकार पत्रों का डिजीटाईजेशन एवं जिओ टैगिंग 15 मार्च तक…

वन अधिकार पत्रों का डिजीटाईजेशन एवं जिओ टैगिंग 15 मार्च तक
जांजगीर-चांपा । आदिम जाति कल्याण विभाग जांजगीर-चांपा द्वारा जिले के अकलतरा एवं बलौदा विकासखण्ड में वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि अन्य किसानों की भांति वन अधिकार पटटाधारी किसानों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ विभागों के माध्यम से नियमानुसार दिया जाना है। जिसके लिए वर्तमान स्थिति में हितग्राहियों की व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का डिजिटाईजेशन एवं जिओं टैगिंग का कार्य आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। डिजिटाईजेशन एवं जिओ टैगिंग के लिए हितग्राहियों 15 मार्च 2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जांजगीर-चांपा में अपनी समस्त जानकारी जैसे वन अधिकार पत्र, वन अधिकार पत्र पुस्तिका, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पति-पत्नि का बैंक पासबुक. आश्रितों की जानकारी एवं आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, मनरेगा कार्ड, एवं अन्य शासकीय योजनाओं संबंधी दस्तावेज के मूल प्रति के साथ उपस्थित होकर अपना व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का डिजिटाईजेशन एवं जिओ टैगिंग करा सकते हैं।