Uncategorized
वर्दी में अश्लील डांस करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने किया निलंबित…


जांजगीर चांपा । नांक 30.09.24 की रात्रि को ग्राम सोनादह थाना बिर्रा में एक डांस आर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रम में सउनि फुलेश्वर सिंह सिदार का लड़कियों के साथ डांस करने का विडयो वायरल हुआ है। सउनि फुलेश्वर सिंह सिदार थाना बिर्रा द्वारा अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थल में वर्दी की हालत में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता एवं अशिष्ट आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरूप सउनि फुलेश्वर सिंह सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर-चांपा सम्बद्ध किया जाता है।
सउनि को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।