शपथ ग्रहण : सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की उपस्थिति में कटघोरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल समेत 15 पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ….

शपथ ग्रहण : सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की उपस्थिति में कटघोरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल समेत 15 पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ….


कोरबा / कटघोरा । कोरबा जिले के 6 नगरीय निकायों में 5 भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा किया तो वही कटघोरा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने दबदबा कायम रखते हुए पुनः अध्यक्ष समेत 9 पार्षदों ने चुनाव में जीत हासिल की। जिले के 5 नगरीय निकायों का 2 मार्च रविवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन हुआ। आज 4 मार्च को कटघोरा नगर पालिका परिषद शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका परिषद कार्यालय के कैम्पस में सम्पन्न हुआ। जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल ने 15 वार्डों के पार्षद राजेश्वरी जात्रा, हरीश यादव, किशोर दिवाकर, राजू दीवान, मधुलता जायसवाल, पवन अग्रवाल, संतोषी कंवर, लालबाबू ठाकुर, संजय अग्रवाल, सुनीता जायसवाल, निसार अहमद, लक्ष्मी खैरवार, शिवमती पटेल ( नीतू ), रमेश पटेल, अजय गर्ग ने कोरबा लोकसभा सांसद ज्योसना चरणदास महंत के साथ कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण किया।
कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर रोहित सिंह ने अध्यक्ष राज जायसवाल समेत 15 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनोयता की शपथ दिलाई और सभी बधाई दी। शपथ ग्रहण करने के बाद मंचस्थ अतिथि सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, हरीश परसाई, पूर्व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव ने सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाये दी। सांसद ज्योत्सना चरणदास महत ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य अपने नगर और क्षेत्र में जनसुविधाओं का विस्तार और अधोसंरचना निर्माण से कटघोरा नगर को एक विकसित एवं आदर्श नगर के रूप में विशेष पहचान दिलाना है, जिसके लिए आज शपथ लेने के बाद कृतसंकल्पित हैं।
कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष राज जायसवाल शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि अब हम सभी जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि उन संकल्पों को हम धरातल पर लेकर आए जिसमें आप सभी नगरवासियों के सुझाव और मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। मुझे विश्वास है कि सभी जनप्रतिनिधि भी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। इस मौके पर कटघोरा नगर पालिका के CMO ज्ञानपुंज कुलमित्र, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, तहसीलदार प्रियंका राठौर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बोधराम कंवर, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, कोरबा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष राम गोपाल डिक्सेना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी, महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष भावना जायसवाल, इरशाद काज़ी, मुरारी महराज, रज्जाक अली, जावेद खान, राहुल डिक्सेना, आशुतोष शर्मा, आकाश शर्मा के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिकों के नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।