शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाईं हाजी इस्माइल शेखानी का 95 साल की उम्र में निधन

शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाईं हाजी इस्माइल शेखानी का 95 साल की उम्र में निधन
कोरबा । कोरबा शहर की लब्धख्याति, प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थान इस्माइल शु पैलेस के संचालक हाजी मो. इस्माइल शेखानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया हैं।
हाजी इस्माइल शेखानी इकबाल शेखानी, अधिवक्ता यासीन मेमन, मो. जुनैद मेमन, मेमन जमात के अध्यक्ष मो. अमीन शेखानी एवं गुलाम मोहम्मद के वालिद थे। हाजी इस्माइल शेखानी लंबे समय से मेमन जमात के अध्यक्ष एवं संरक्षक रहते हुए समाज से उत्थान में अपना योगदान दिया है। उनका दुनिया से रुख़सत होना मेमन जमात एवं मुस्लिम जमात के साथ-साथ कोरबा अंचल के लिये भी अपूरणीय क्षति हैं। उनके निधन पर मेमन जमात एवं मुस्लिम जमात के लोगों में शोक व्याप्त है। व्यवसायिक जगत में उन्हें मृदभासी, सहज, सरल, उत्कृष्ट, बेहद स्पष्ट एवं खरे व्यवसायी के रूप में भी याद किया जाता हैं।
उन्हें उनके निज निवास पुराना बस स्टैंड के पास से मरकजी कब्रिस्तान में रात्रि 9 बजे सुपुर्दे खाक किया जाएगा।