शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा गतिविधियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हुआ संपन्न…

शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा गतिविधियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हुआ संपन्न
कोरबा । कोरबा जिले में संचालित शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कनबेरी में आयोजित किया गया था। इसका समापन शिक्षा, स्वास्थ्य व सेवा गतिविधियों के साथ हुआ।
शासकीय उच्च विद्यालय कनबेरी परिसर में कैंप कर शिविर की सभी गतिविधियों का संचालन कार्यक्रम अधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने किया। मेरा युवा, भारत के लिए युवा, डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम को लेकर शिविर शुरू हुआ था। इसमें महाविद्यालय की 51 स्वयं सेवक ने भाग लिया। शिविर के दौरान ग्राम के लोगों को जागरूक करने नियमित प्रभात फेरी, प्रेरणा गीत और जन जागरूकता नारा, ग्राम संपर्क और संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज को शिक्षित करने नशा मुक्ति जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अहिल्याबाई होल्कर पर नाटक का प्रदर्शन छात्राओं ने किया।
बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में मृगेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ. विनोद कुमार साहू, प्रकाश कुमार साहू, अहमद खान, गणेश उरांव, गौतम जांगड़े, दीपक सिंह, हेमंत साहू, डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. डेजी कुजूर आदि ने सहयोग दिया। मेगा स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों और स्वयं सेवकों ने बीपी, शुगर, सिकलिन, हीमोग्लोबिन जांच कराई और स्वैच्छिक रक्तदान भी किया।