शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 08 दिन बन्द स्कूल रहेंगे

शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 08 दिन बन्द रहेंगे स्कूल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के लिए दिसंबर का महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। दिसंबर में घोषित शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) में छात्रों को कुल 8 दिनों का आराम मिलने वाला है। यह छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगी, लेकिन इसके साथ 24 और 29 दिसंबर को रविवार पड़ने से कुल मिलाकर बच्चों को 8 दिन की छुट्टियां होंगी।
शीतकालीन अवकाश की घोषणा
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 2024-25 शिक्षा सत्र में विभिन्न पर्वों और मौसमी छुट्टियों का प्रावधान किया गया है। दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियां खासतौर पर छात्रों के आराम और सर्दी के दौरान उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के उद्देश्य से दी गई हैं। यह छुट्टियां न केवल स्कूलों के छात्रों बल्कि बीएड और डीएड कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी मान्य होंगी।
2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां
शिक्षा विभाग ने 2024-25 सत्र में छात्रों को कुल 64 दिन की छुट्टियां दी हैं। इनमें से प्रमुख छुट्टियों का विवरण इस प्रकार है:
दशहरा अवकाश (Dussehra Vacation): 7 से 12 अक्टूबर तक।