सचिवों की बहुप्रतीक्षित समस्याओं का किया जाए शीघ्र समाधान : सचिव संघ कोरबा….कामबंद-कलमबंद हड़ताल करने पर विवश होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत प्रशासन की होगी

सचिवों की बहुप्रतीक्षित समस्याओं का किया जाए शीघ्र समाधान : सचिव संघ कोरबा
कोरबा । जानकारी के अनुसार कोरबा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों की कई समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, जिनका शीघ्र निराकरण आवश्यक है। सचिव संघ कोरबा ने इन समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
इसमें मुख्य मांगें के अंतर्गत कोरबा जिले के पांचों जनपद पंचायतों में कार्यरत सचिवों में से जनपद पंचायत पोंड़ी-उपरोड़ा के सचिवों का लंबित वेतन 10 माह पूर्व भुगतान कर दिया गया है, जबकि कटघोरा, कोरबा, पाली एवं करतला में कार्यरत सचिवों का वेतन अब तक लंबित है। अतः इसका शीघ्र भुगतान किया जाए। वेतन अंतर राशि अंतर्गत वर्ष 2012-13 से 2018 तक सचिवों के वेतन में जो अंतर रहा, उसकी राशि अब तक भुगतान नहीं की गई है। संघ ने मांग की है कि इसे जल्द से जल्द जारी किया जाए।
आगे कहा गया हैं की जो सचिव 15 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए। इसके लिये सचिव संघ ने 12 जून 2024, 11 सितंबर 2024, 22 अक्टूबर 2024, 18 नवंबर 2024 और 6 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र सौंपे, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इससे सचिव संघ अत्यंत असंतुष्ट है।
उन्होंने कहा की इन समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं किया जाता, तो सचिव संघ कोरबा कामबंद-कलमबंद हड़ताल करने पर विवश होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत प्रशासन की होगी।