सभापति की रेस में आगे निकले चावलानी व नूतन कभी भी एक के नाम पर लग सकती है मोहर…
सभापति की रेस में आगे निकले चावलानी व नूतन कभी भी एक के नाम पर लग सकती है मोहर…

कोरबा। पिछले कुछ समय से भाजपा अपने निर्णयों से सबको चौंकाती रही है। अब निगम सभापति की कुर्सी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सभापति की रेस में अनुभवी के साथ युवा जोश है। ऐसे में पार्टी अनुभवी को तरजीह देती है या फिर युवा पर विश्वास जताती है यह देखने वाली बात होगी। सभापति की रेस में अनुभवी अशोक चावलानी और नूतन सिंह ठाकुर आगे चल रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा की जनता के दिलों के साथ बाह्ययुद्ध में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मेयर की चेयर पर तो कब्जा कर लिया, पर सभापति की कुर्सी हासिल करने की अंदरुनी जंग में विजयश्री की चुनौती अभी भी शेष है। नगर निगम कोरबा के 67 वार्डों में भाजपा ने शानदार 45 पत्तों का कमल खिलाया है। इनमें से तुरुप का वह पत्ता कौन सा होगा, जो सभी को भा जाए, इसके लिए पार्टी में मंथन के साथ आवाम का मन भी टटोलना लाजमी हो जाता है। सभापति की रेस ट्रैक पर जहां कई नाम हैं, लेकिन जिन दो नामों पर मुहर लग सकती है, उनके अशोक चावलानी और नूतन सिंह ठाकुर का नाम सबसे आगे हैं।