Uncategorized
होली, ईद उल फितर और रामनवमी के अवसर पर जिले के शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

होली, ईद-उल-फितर और रामनवमी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

कोरबा । जिले में आगामी त्योहारों होली (13-14 मार्च), ईद-उल-फितर (31 मार्च) और रामनवमी (6 अप्रैल) के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, कोरबा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस आदेश के तहत जिले के थाना क्षेत्रों और चौकियों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है, जो शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून व्यवस्था की निगरानी करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिम्मेदार होंगे।