Uncategorized

अब लोहा-लोहा नहीं लगता पानी का स्वाद…सुखमती बाई के घर में लगा नल का कनेक्शन, मिल रहा सुबह-शाम पानी…

अब लोहा-लोहा नहीं लगता पानी का स्वाद

सुखमती बाई के घर में लगा नल का कनेक्शन, मिल रहा सुबह-शाम पानी

कोरबा 11 दिसम्बर 2024/ कुछ महीने पहले तक घर से बाहर के हैंडपम्प में जाकर सुबह-शाम पानी भरकर घर लाना कोथारी गांव की महिला सुखमती बाई की दिनचर्या थी। वह रोज सबेरे उठ जाती, गांव की अन्य महिलाओं के बीच अपनी बारी आने पर हैंडपम्प के नीचे अपना बर्तन रखती और हाथों से हैंडपम्प चलाती, फिर पानी घर लाती। कई सालों तक इसी तरह घर में पानी का इंतजाम करती आई सुखमती बाई को पानी तो मिल जाता था, लेकिन वह इस पानी से खुश नहीं थी। इतनी मेहनत करने के बाद पानी लाने वाली सुखमती बाई जब कभी पानी पीती तो उन्हें इसका स्वाद बिल्कुल भी नहीं भाता था, क्योंकि पानी में लोहे का स्वाद आता था। घर के अन्य सदस्यों को भी पानी का स्वाद पसंद नहीं था। हैंडपंप के अलावा पानी का कोई विकल्प नहीं होने की वजह से सभी मजबूरी में लोहे का स्वाद वाला पानी पी जाते थे। अब जबकि जल जीवन मिशन से गांव के घरों में नल लग गया है तो सुखमती बाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों और गांव के लोगों को पानी का स्वाद बढ़िया लगता है। उन्हें पानी लोहा-लोहा नहीं लगता।
करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोथारी की श्रीमती सुखमती बाई ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उनके गांव में नल का कनेकशन आया और घर-घर में नल लगा। नल लगने से सुबह और शाम को पानी घर पर आता है। पानी का नल घर पर लगने के बाद उन्हें हैंडपम्प की ओर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। सुखमती बाई ने बताया है कि हैंडपम्प से पानी निकालने के लिए मेहनत तो करनी पड़ती थी, इसके साथ ही सिर पर वजनदार पानी से भरा बर्तन उठाकर लाना पड़ता था। यह सब करने के बाद भी पानी का स्वाद लोहा-लोहा होने से मन टूट जाता था। मजबूरी में लोहे के स्वाद वाले पानी को प्यास बुझाने के लिए पीते थे और अन्य घरेलू कार्य में भी उपयोग में लाते थे। उनहोंने बताया कि पानी का नल लगने के बाद पानी से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो गई है। न तो उन्हें पानी निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और न ही घर लाना पडता है। घर में जरूरत के हिसाब से पानी को इक्ट्ठा करते हैं और उपयोग में लाते हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के माध्यम से घरों में नल कनेक्शन देने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पानी की समस्या से जूझ रहे सभी लोगों को राहत मिली है। पानी आज सबसे पहली जरूरत है और इसके बिना कुछ भी काम संभव नहीं है। गौरतलब है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणजनों को हर घर तक शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कोरबा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा, जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 703 ग्रामों में 2,07,076 घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों ने जेजेएम के कार्यों में प्रगति के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद दिया।
स/कमलज्योति/सुरजीत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker