CHHATTISGARHSakti
खेत, सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने कलेक्टर से गुहार
0 सक्ती कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं
0 संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
0 आज जनदर्शन में कुल 20 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सोठी निवासी दिलचंद देवांगन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने के संबंध में, तहसील डभरा निवासी नीलकंठ साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम किस्त राशि भुगतान नहीं होने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम आमनदुला निवासी राजाराम ने उनके खेत में अवैध रूप से किये कब्जे से मुक्त कराने के संबंध में, तहसील बाराद्वार निवासी श्रीमती लक्ष्मीन बाई ने अपने पति के पैतृक सम्पति का हिस्सा अपने बच्चों को दिलाने के संबंध में, जिला सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत रगजा के समस्त ग्रामवासी ने शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में, जिला सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत खम्हरिया के सड़क की मरम्मत तथा शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया में शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्रा निवासी पंचराम चंद्रा ने भूमि का स्थाई पट्टा प्रदान करने के संबंध में सहित अन्य आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।