जांजगीर चांपा :-नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने किया पदभार ग्रहण

नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने आज कार्यालय यातायात शाखा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया।
जहां निवर्तमान प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी सहित यातायात में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों ने गुलदश्ता देकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
जांजगीर चांपा ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पश्चात् जिले में बेहतर एक्सीडेंटल डेथ को कम करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया
⏩ छ.ग. शासन गृह विभाग के मुताबिक आदेशानुसार उदयन बेहार द्वारा यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के पद पर आज दिनांक 15.04.2025 को पदभार ग्रहण किया गया जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कार्यलयीन स्टाफ उपस्थित रहे।