जिला पंचायत कोरबा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के बीच भरा नामांकन…
जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के बीच भरा नामांकन
कोरबा । कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशियों ने अंचल के सुभाष चौक से जिला पंचायत परिसर तक रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। भारी समर्थकों की उपस्थिति में हुए इस शक्ति प्रदर्शन में भाजपा के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली।
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1-श्रीमती निर्मला कँवर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3-श्रीमती हेमलता राठिया, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5-श्रीमती मिलाप कंवर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6-विनोद यादव, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7-श्रीमती निकिता जायसवाल, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8-श्रीमती माया कँवर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 विजय बहादुर जगत, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10-श्रीमती शांति मरावी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11-ठंडी लाल बिझवार ने नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योगिक और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, पूर्व बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू, निकाय चुनाव संगठन प्रभारी रजनीश सिंह, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष कोरबा मनोज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।