दारू नहीं पिलाने पर बेहोश होते तक मारा,नगदी औऱ मोबाइल गायब मिले
0 इमलीडुग्गु और बालको के दो मामलों में अपराध दर्ज
कोरबा। मुफ्त की शराब नहीं मिलने पर लोगों ने मिलकर मारपीट को अंजाम दिया।
कोतवाली थानांतर्गत इमलीडुग्गू बाईपास निवासी दिलीप दास ड्रायवरी का काम करता है। 15 अगस्त को शाम करीब 4 बजे नदी में नहाने गया था। नहा कर वापस आ रहा था कि इमलीडुग्गू मुक्तिधाम के पास टंकी यादव एवं उसके अन्य दोस्त बैठे हुये थे। दिलीप दास को देखकर टंकी ने उसे बुलाया और बोला कि आज हम लोगों को चल दारू पिला। दिलीप ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, मैं नहीं पिला सकता। इतने में टंकी यादव और उसके साथी तू हम लोगों को दारू नहीं पिलायेगा कहकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग जमीन में घसीटते हुये हाथ-मुक्का से मारपीट किये। पिटाई से दिलीप बेहोश हो गया था, पड़ोस का विक्रम ठाकुर एवं मां श्याम कुंवर उसे घर ले गये। होश आने के बाद उसे पता चला कि पर्स एवं मोबाईल नहीं मिल रहा है। पर्स में लगभग 6000 रूपये रखा था। दिलीप को शंका है कि टंकी यादव एवं उसके साथी के द्वारा मोबाइल एवं पैसा लिये होंगे। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने
दिलीप दास की रिपोर्ट पर टंकी यादव एवं उसके अन्य साथी के विरुद्ध धारा 115(2), 119, 296, 3(5), 351(2) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
एक अन्य घटना में भी दारू की मांग ने विवाद करा दिया। नेहरू नगर बालको निवासी अनमोल हठीले जूता- चप्पल सिलाई का काम करता है। 16 अगस्त को वह शाम लगभग 4:30 बजे अपने काम से लालघाट गया था कि पठान दुकान के पास खड़े कुछ अज्ञात व्यक्ति आये और बोले हम लोगों को दारू पिला। अनमोल ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है तो गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का और डण्डा से मारपीट किये। उक्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बालको थाना में धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।