पार्षद टामेश अग्रवाल ने…नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 5 में सड़क, बिजली, पानी सहित सुविधाओं के लिए महापौर को लिखा पत्र

नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 5 में सड़क, बिजली, पानी सहित सुविधाओं के लिए पार्षद ने महापौर को लिखा पत्र
कोरबा 09 अप्रैल। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के पार्षद टामेश अग्रवाल ने वार्डवासियों की मांग और जन सुविधाओं की पूर्ति के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने वार्ड के समुचित विकास के लिए नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को आवेदन देते हुए उक्त सभी विषयों पर शीघ्र निर्देश देने का आग्रह किया है।
’सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य
पार्षद टामेश अग्रवाल ने महापौर को अवगत कराया है कि पूर्व में वार्ड 04 व वर्तमान में वार्ड 05 देवांगन पारा इंदिरा नगर में पूर्व से प्रस्तावति कार्य अधोसंरचना मद 7 करोड़ रुपये 2024-2025 से प्रस्तावित है। जो कार्य वर्तमान में अत्यंत धीमी गति से हो रहा है, जिससे अत्यधिक परेशानी हो रही है। नाली का गड्डा खोद कर उसमें राड डालकर नीचे की फ्लोरिंग कर दी गयी है तथा कार्य को रोक दिया गया है। आए दिन बच्चों के गड्डे में गिरने का डर बना हुआ है।