पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पटना साहिब पहुंचे, की अरदास, मत्था टेक कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना…
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पटना साहिब पहुंचे, की अरदास, मत्था टेक कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना
कोरबा:- छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने इन दिनांे पटना (बिहार) प्रवास पर हैं। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व आज तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पहुंच कर मत्था टेका और अरदास की। उन्होंने मत्था टेक कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की खुशहाली एवं अमन चैन तथा सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब कमेटी के सदस्यों ने श्री अग्रवाल को गुरूद्वारा का भ्रमण कराया और आवश्यक जानकारी भी दी। यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मेला जैसा माहौल देख कर श्री अग्रवाल काफी रोमांचित हुए। उन्होंने यहां कमेटी की बेहतर व्यवस्था देख कर और श्रद्धालुओं की आवभगत से काफी प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। यहां उन्होंने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। श्री अग्रवाल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बी एन सिंह एवं विपीन यादव भी साथ में थे।