भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी ने सुमेधा, दर्री, नगौईखार, लाटा, अगारखार वार्ड में किया सघन जनसंपर्क…
भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी ने सुमेधा, दर्री, नगौईखार, लाटा, अगारखार वार्ड में किया सघन जनसंपर्क
कोरबा । भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सुमेधा, दर्री, नगौईखार, लाटा, अगारखार वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान श्रीमती राजपूत ने कहा की मैं आपकी बेटी, बहन और बहू हूँ। आप लोगों के बीच से हूँ। मैं भी बस्ती के बीच में रहती हूँ। बस्तियों में लोगों को होने वाली हर एक समस्याओं से अच्छी तरह से अवगत हूँ। मेरा संकल्प कोरबा शहर की हर बस्तियों को सर्व सुविधायुक्त बनाना हैं। श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के महापौर बस्तियों में जाने से परहेज करते हैं, क्योंकि उन्होंने कोई काम नहीं कराया। पूर्व महापौर को खुद के वार्ड में लोगों ने घेराव कर दिया था। श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति और उनके जितने भी एमआईसी सदस्य थे, उनके वार्ड का नजारा देख लीजिए, इसी से आप अंदाजा लगा लेंगे की बाकि शहर की बस्तियों का क्या हाल होगा।