यातायात व्यवस्था बनाने की जा रही कवायद,स्कूलों के नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने हिदायत
कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने की कार्रवाई की गई। बुधवारी में बुधवार को बाजार दिवस पर यातायात एएसआई मनोज राठौर, ईश्वरी प्रसाद लहरे मातहतों के साथ तैनात नजर आए। बीच सडक़ तक बड़ी वाहनों को खड़ी कर खरीदारी करने के लिए जाने वालों को चेतावनी देकर हटाया जाता रहा। यहां बेतरतीब खड़ी बाईकों पर भी कार्रवाई की गई।
इसी तरह कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल, न्यू ऐरा स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यातायात एएसआई मनोज राठौर के द्वारा स्कूल के प्राचार्य से चर्चा कर कहा गया कि नाबालिक बच्चों को वाहन लेकर स्कूल नहीं आने के लिए निर्देशित करें।
स्कूलों के शिक्षकों, वाहन चालकों और परिचालकों को रोड सेफ्टी के लिए यातायात नियमों का पालन करने के बारे में कहा गया। एएसआई ने बताया कि बच्चों से संबंधित सडक़ दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।
ऐसे में अभिभावकों और स्कूल बस चालकों, परिचालकों को जागरुक करना जरूरी है जिससे स्कूल बसों और बच्चों के साथ होने वाले सडक़ हादसों में कमी आ सके। स्कूल बसों का निरीक्षण भी किया गया।
बस चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, बस में लगे कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, बीमा के कागजात चेक किए गए। हिदायत दी गई कि अगर इन नियमों में किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।