रेल अधिकारियों को जगाने चाय पिलाया,DRM का पुतला फूंका
0 युकां में गेवरा स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन न करने व यात्री ट्रेनों की लेटलतीफ़ी का किया विरोध
0 माँग न मानने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में गेवरा स्टेशन से बंद यात्री गाड़ियो के परिचालन की माँग एव कोरबा आने वाले ट्रेनों की लेटलतीफ़ी से परेशान होकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए रेलवे के अधिकारियो को चाय पिलाकर कुभकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया। साथ ही साथ DRM का पुतला जला का विरोध भी दर्ज करवाया एव चेतावनी देते हुए कहा की 7दिवस के भीतर माँगे ना मानने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दिया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — कोरोनकाल के समय से रेलवे प्रबंधन द्वारा गेवरा स्टेशन से जो ट्रेनें बंद की गई है आज तक पुनः शुरू ही नहीं किया गया केवल मालगाड़ी लोडिंग के चक्कर में यात्रियो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है नदी उस पार का एक ही स्टेशन है परंतु क्यों प्रबंधन है की अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ है एक मेमू लोकल वो भी बिना टाईम के चला कर कुंभकर्णीय नींद में सो गये ही साथ ही साथ ट्रेनों की लेतलतीफ़ी का क्या ही कहना पहले 7ट्रेनें चलती थी परंतु अब क्या ही कहना हमारा केवल यह माँग है की रेलवे प्रशांसन गेवरा स्टेशन से बंद सभी यात्री ट्रेनों को शुरू करे एव यात्री ट्रेनों को सही समय पर चलाये आज तो केवल चाय पिलाकर प्रबंधन को कुंभकर्णीय नींद से जगाया गया है और DRM का पुतला फूका गया है माँग न मानने पर हमारे द्वारा चरणबद्ध आंदोलना किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस महासचिव नरेंद्र यादव,दीपकदास महंत,प्रहलादसाहू,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मरवा,विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,सचिव धनजय राठौर,अनिल खूटे,प्रमोद काकरे,सोहेल अख़्तर,सूरज चौहान,अंकुश चौहान,कार्तिक शर्मा,शिवा चौहान ,रुपेश चौहान,कुणाल चौहान,सुरेश चौहान,सागर चौहान, विमल, सोहेल अली, निखिल चौहान, नयन, लाला, तारणसिंह, सौरभ मिरी, गुड्डू कुमार,आदि युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, आरटीआई कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।