Uncategorized
विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार देने किया गया जागरूक…
विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार देने किया गया जागरूक
कोरबा । अंचल के डीडीएम पब्लिक विद्यालय कोरबा में दो दिनी पोषण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्रों के पालक भी शामिल हुए, जिन्हें बच्चों को पौष्टिक आहार देने जागरूक किया।
उक्त कार्यक्रम में न्यू कोरबा अस्पताल की डॉ. रिया दुबे ने बच्चों को संतुलित आहार देकर सेहत कैसे ठीक कर सकते हैं, इसकी जानकारी विस्तार से दी। बच्चों को जंक फूड नहीं खिलाने और पौष्टिक आहार ही देने जागरूक किया। छात्रों को सुबह उठकर सैर पर जाने प्रेरित किया। साथ ही डॉ. दुबे ने यह भी कहा कि इससे पहले माता-पिता को यह आदत अपनी दिनचर्या में लानी होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील जेम्स, किड्जी कोऑर्डिनेटर रूपसी त्रिपाठी सहित विद्यालय की अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे