शहरी एवं ग्रामीण भोलीभाली दीदिया आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार हो बनी कर्जदार……
शहरी एवं ग्रामीण भोलीभाली दीदिया आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार हो बनी कर्जदार……
कोरबा । कोरबा जिले में इन दिनों कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय सैकड़ो महिलाओं से घिरा हुआ दिखता है। इस संबंध में पता चला हैं की इनको संबोधन में दीदिया कहा जा रहा हैं और इनको स्वालंबित कर आत्मनिर्भर बनाने की बात कहकर इनके साथ आर्धिक ठगी कर इन्हे कर्जदार बनाकर छोड़ दिया गया हैं। बताया जा रहा हैं की इस पुरे खेल में एक चर्चित चिटफंड कंपनी की चमत्कारिक भागीदारी उभरी हैं। जिसने अंचल की इन भोलीभाली दीदीयों को बैंक सुविधा और योजनाओ का लाभ दिलाकर लखपती बनाने के सब्जबाग दिखाए गए। धोखाधड़ी और ठगी का शिकार बनी इन महिलाओ का कहना है की वे लखपती तो नहीं बन पायी बल्कि उन्हें कर्जदार बनाकर छोड़ दिया गया हैं। जिला प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आ चुका हैं और जिला प्रशासन इस पुरे मामले की जांच के लिये कौन सी दिशा तय करता हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। अभी तक प्रशासनिक मंतव्य भी नहीं उभरा हैं। एक अपुस्ट जानकारी यह भी मिली हैं की यह पूरी कथित धोखाधड़ी सैकड़ों करोडो में हुई हैं। लगाए गए आरोप यदि सत्य हैं तो इस मामले की जांच गंभीरता पूर्वक की जानी जरूरी हैं, ताकि शहरी एवं ग्रामीण की भोलीभाली सीधीसादी ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं या बच्चीयो को त्वरित और अधिकाधिक लाभ प्राप्ति के झांसे में आकर कर्जदारी की और जाने से बचाया जा सके।