” सांसें हो रहीं कम, आओ पौधा लगाएं हम “
0 अभियान के तहत डीएव्ही कोरबा में किया गया पौधा रोपण
कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में वनमहोत्सव के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
विद्यालय के बच्चों ने इस पौधा रोपण महोत्सव में विविध प्रजातियों के पुष्पीय और फलदार पौधे लगाए । इस कार्य हेतु भरपूर उत्साह बच्चों में देखा गया। इस अवसर पर बच्चों को अपना संदेश देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने कहा-”इस धरती के तापमान को नियंत्रित करने के लिए और धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए हम सबको अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधा लगाना ही नहीं अपितु उसकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस पुनीत और हरित कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त बच्चों सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा ।