Uncategorized

स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट स्पर्धा का महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने किया भव्य शुभारंभ….

स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट स्पर्धा का महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने किया भव्य शुभारंभ

  • महापौर ने निगम से 3 लाख के सहयोग की करी घोषणा
    कोरबा । कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा प्रारंभ हुए स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने किया। घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती राजपूत ने आयोजन के लिए आयोजक प्रेस क्लब को साधुवाद और बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन में खेल बहुत जरूरी होता है और खेल हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर महापौर ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए सहयोग राशि बढ़ाकर 3 लाख एक हजार रुपये करने घोषणा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, महापौर की इस सहृदयता का उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
    इससे पहले महापौर सहित आमंत्रित अतिथियों व प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्व. केशव लाल मेहता के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात महापौर व सभी एमआईसी सदस्यों ने मैदान में पहुंचकर उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बधाई दी। आतिशबाजी के मध्य महापौर संजू देवी और एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया।
    स्वागत उद्बोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने आयोजन पर प्रकाश डाला एवं गरिमामय 20 वर्ष के इस आयोजन की सफलता के लिए सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अंचल के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश मित्तल ने आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर अतिथिगण मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल, अजय गोंड़, फिरतराम साहू, श्रीमती धनकुमारी गर्ग, अजय कुमार चंद्राकर, सरोज शांडिल्य, पार्षद चन्द्रलोक सिंह, बालको के अधिकारी विजय बाजपेई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रखर सिंह, पूर्व् पार्षद सुशील गर्ग आदि उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश मित्तल, विश्वनाथ केडिया, छेदीलाल अग्रवाल, कमलेश यादव, प्रेस क्लब के संरक्षक मनोज शर्मा, नरेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष ई. जयंत, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, मोहम्मद असलम, नीलम पड़वार के अलावा अनिल पाठक, श्रीमती बीता चक्रवर्ती, प्रतिमा सरकार, संतोष अग्रवाल, सत्यनारायण पाल, राजेश मिश्रा (मिट्ठू), धीरज दुबे, विजय दुबे, हीराराम राठौर, कृष्णा राठौर, गयानाथ मौर्य, उमेश यादव, मनोज यादव, पवन तिवारी, दीपक गुप्ता, मारकंडेय मिश्रा, विक्की निर्मलकर, रमेश यादव, मनीष जायसवाल आदि भी उपस्थित रहे। उक्त पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब सचिव नागेन्द्र श्रीवास ने किया।
  • आज का मैच सीएसईबी-ईस्ट व बालको ने जीता
    शुभारंभ अवसर पर पहला मैच एसईसीएल-कोरबा व सीएसईबी-ईस्ट एवं दूसरा मैच बालको 11 एवं एसईसीएल-दीपका के मध्य खेला गया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीएसईबी ईस्ट व बालको की टीम ने जीत हासिल की। मैच का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में नगर के क्रिकेट प्रेमी मैदान में उपस्थित रहे। कोरबा प्रेस क्लब के द्वारा इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण भी यू-ट्यूब पर कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker