CRIME ब्रांच के नाम से भयादोहन,2 आरोपी गिरफ्तार,वायरलेस बरामद
कोरबा। फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन शराब खरीद रहे ग्राहकों का भयादोहन करने वाले दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक वॉकीटॉकी व 200 रुपए नगद जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरुषोत्तम पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी नगोईबछेरा थाना कटघोरा शासकीय देशी शराब दुकान मुड़ापार कोरबा में सुपरवाईजर है। रविवार को शाम 6 बजे के आसपास उसे जानकारी मिली कि दो व्यक्ति अपने पास एक वायरलेस सेट रखे हैं और अपने आपको काईम ब्रांच स्टॉफ बताकर शराब दुकान के पास शराब लेने वालों को जेल भेज देने की बात कहते हुए डरा-धमका कर रकम की मांग कर रहे हैं।

जानकारी पर पुरुषोत्तम और मुड़ापार अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाईजर पुष्पेन्द्र उक्त डराने धमकाने वाले व्यक्ति के पास गये और उनका नाम व पदनाम पूछा। दोनों ने अपना नाम सुरेन्द्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव 29 वर्ष पता गिधौरी थाना उरगा और सुरेन्द्र राठौर पिता शत्रुहन लाल राठौर 25 वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कलोनी थाना सिविल लाईन रामपुर का रहने वाला तथा स्वयं को काईम ब्रांच का अधिकारी होना बताया। पुरुषोत्तम ने उक्त दोनों व्यक्ति के फर्जी काईम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका कर रकम की मांग करने के संदेह पर सुरेन्द्र वैष्णव एवं सुरेन्द्र राठौर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। मानिकपुर पुलिस चौकी में धारा 170, 34, 384 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से वायरलेस जब्त किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।