Baloda BazarBalrampurBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSPORTSSukmaSurajpurSurguja

छग व कोरबा के किकबॉक्सरों ने जीते 17 पदक

0 सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों जीते 2 पदक, 5 खिलाड़ी टाप 10 में

0 राष्ट्रीय वाको इंडिया जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

0 27 राज्यो के 600 खिलाड़ियों ने लिया भाग, राज्य के 26 खिलाड़ियों ने की शिरकत

0 राज्य के खिलाड़ियों 3 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7कांस्य सहित कुल 17 पदक

कोरबा। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में मर्यादा मैत्री रिसार्ट सिलीगुड़ी में दिनांक 10 से 14 जून 2024 तक जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों से लगभग 600 खिलाड़ीयो ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के जूनियर वर्ग के 26 बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन रायपुर में आयोजित 11 वी राज्य स्तरीय जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। जिन्होंने विभिन्न वजन वर्गो में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, बलोदा बाजार, धमतरी, गोरेला पेंड्रा मरवाही सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, मयंक डडसेना, तथा कोच मैनेजर के रूप में लोकिता चौहान, हिमांशु यादव, सरवर एक्का, अमन सोनी, सूरज साहू , नमिता साहू के साथ हिस्सा लिया।

कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 1रजत तथा 1कांस्य सहित सर्वाधिक 2 पदक जीतकर जिले का नाम राज्य एवं देश में गौरवान्वित किया है। जिनमे बालक वर्ग में रजत गोयल ने रजत एवं तुषार सिंह ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। एकेडमी की आस्था गुप्ता, सिद्धि सोनवानी, सुयश नामदेव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने वजन वर्ग में टाप 10 में जगह बनाई। यह चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल रूप से संपादित हुई, यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आर स्पोर्ट्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से किए गए। जिले एवं राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका सावित्री डडसेना, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा,अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू,शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव, रितेश साहा, अशोक साहू, जुनैद आलम,शुभम यादव, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, सानू मेहराज, मो आसिफ, सोमेश साहू, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker