कलेक्टर के निर्देश पर चार दिनों बाद किसानो व बालको चोटिया माइंस अधिकारी के बीच हुई बैठक…

कलेक्टर के निर्देश पर चार दिनों बाद किसानो व बालको चोटिया माइंस अधिकारी के बीच हुई बैठक
कोरबा । कोरबा जिले के बालको चोटिया माइंस में पिछले 4 दिनों से चल रहा आंदोलन आखिर कार थम गया। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर किसानो व बालको चोटिया माइंस के अधिकारीयों के बीच एसडीएम टी.आर. भारद्वाज कि अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
उक्त बैठक मे किसानो कि विभिन्न समस्याओं कों लेकर चर्चा की गयी। किसानो ने कहा कि पूर्व में फसल क्षति का आंकलन किया गया, लेकिन मुआवजा नहीं मिला। राखड़ डंपिंग की निर्धारित जगह व अनुमति प्रावधान के बारे में किसानो ने जानकारी चाही। बैठक में बताया गया कि एक निर्धारित हेक्टेयर भूमि पर चोटिया 1 माइंस में खुदाई कर राखड़ डंप करना है, वही मिट्टी डालकर उक्त स्थान पर वृक्षारोपण करना है किसानो ने कहा कि सर्वें मे निर्धारित राशि की भी पारदर्शिता होनी चाहिए।
बैठक मे बालको प्रबंधक ने शासन द्वारा सर्वें के आधार पर किसानो कों मुवावजा प्रदान करने सहमति जताई। एसडीएम श्री भारद्वाज ने लिखित आदेश करते हुए आरआई, पटवारी जनप्रतिनिधि सहित बालको अधिकारी को मौके पर सर्वें करने के लिए निर्देशित किया। वही किसानो ने एसडीएम से अनुरोध किया कि उक्त क्षेत्रो मे राखड़ कि डंपिंग पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। धरना पर बैठे मौजूद किसानों ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।