Uncategorized

प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं, चल रहा पूरा जंगल राज…फ्लोरा मैक्स पर कार्रवाई की जवाबदारी सरकार की : दीपक बैज… देखिए वीडियो

प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं, चल रहा पूरा जंगल राज…फ्लोरा मैक्स पर कार्रवाई की जवाबदारी सरकार की : दीपक बैज

भाजपा शासनकाल में महिला स्व सहायता समूह खुद को कर रही अपेक्षित महसूस, पट्टा देने की भाजपा सरकार की नहीं है मंशा,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नियत साफ नहीं है। सरकार ने 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। यह पैसा कहां गया,

कोरबा। नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की बैठक लेने बुधवार को कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कोरबा पहुंचे। उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए श्री बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। प्रदेश में विष्णु का सुशासन नहीं, जंगलराज, गुंडाराज और अपराध राज है। अपराधी सरकार के संरक्षण में है। अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है।महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं है। कोरबा में लगभग 45 हजार महिलाओं के साथ फ्लोरा मैक्स कंपनी के द्वारा की गई ठगी के सवाल पर श्री बैज ने कहा कि इस संबंध में एक मीडिया साथी बता रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बड़ा मामला है। इस तरह की फर्जी कंपनी पर कार्रवाई सरकार की जवाबदारी बनती है। सरकार को ऐसे कंपनी की जमीन, संपति कुर्क करनी चाहिए। सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो आखिर कौन कार्रवाई करेगा। भोले भाले ग्रामीणों को ठगे जाने के मामले कांग्रेस बिल्कुल चुप नहीं बैठेगी। संबंध में जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी। भाजपा शासन काल में पट्टा वितरण नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पट्टा वितरण करने की सरकार की मंशा ही नहीं है। हमारी सरकार में पट्टा देने की शुरुआत भी हो गई थी, मगर आचार संहिता के कारण पट्टा आगे नहीं बांट पाए थे। महिला स्व सहायता समूहों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के पास नहीं ना तो कोई काम है और न हीं पैसा। कांग्रेस शासन काल में महिला स्व समूहों को रोजगार से जोड़ा गया। भाजपा शासनकाल में महिला स्व सहायता समूह खुद को अपेक्षित महसूस कर रही हैं। हमारी सरकार में शराब घोटाले का हल्ला करने वाले अब मनपसंद दारू पिला रहे हैं। अब शराब ठेला और चौक चौराहों में भी बिकना शुरू हो गया है। प्रदेश में मिलावटी और नकली शराब बेची जा रही है। शराब में भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नियत साफ नहीं है। सरकार ने 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। यह पैसा कहां गया, जबकि विकास तो कहीं दिख नहीं रहा है। अपनी जेब भरने सरकार षड्यंत्र कर रही है। प्रदेश में धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को 2300 दिए जा रहे हैं जबकि 3100 एकमुश्त देने का वादा किया था। कही 11, 12 तो कहीं 13, 14 क्विंटल ही धान खरीदी की जा रही है। जिसकी लगातार कांग्रेस द्वारा निगरानी भी की जा रही है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से मौत पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से वेंटीलेटर पर है। नकली दवा की सप्लाई हो रही है। उन्होंने कहा कहा कि निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव को कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker