KORBA:- इस प्रकार करा सकेंगे केवाईसी–70 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए घर बैठे केवाईसी करना आसान है। केवाईसी के लिए वेबसाइट

प्रकार करा सकेंगे केवाईसी-
70 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए घर बैठे केवाईसी करना आसान है। केवाईसी के लिए वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर सर्च करने के बाद जो पेज खुलता है, उस पर बाईं ओर यू ट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते हैं। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरे लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
बुजुर्गों के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनवाने की सुविधा जिले के समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों एवं च्वाइस सेंटर पर भी जाकर कर आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। परिवार के कोटे से अलग 05 लाख निःशुल्क इलाज के लिए 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को नया कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
सीएमएचओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को अलग से 05 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। इसके लिए हर वृद्ध को आयुष्मान की निर्धारित वेबसाइट सर्च कर अपने आधार नंबर से केवाईसी कराना है। ऐसा करने पर ही उन्हें शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में 05 लाख रूपए सेपरेट उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 3.41 लाख राशन कार्डों में कुल 11.76 लाख लोगों के नाम दर्ज हैं, अब तक कुल 10.51 लाख व्यक्तियों ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों से जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने की अपील की गई है।