Uncategorized
डॉ. के.के. सहारे ने डीन का पदभार किया ग्रहण…

डॉ. सहारे ने डीन का पदभार किया ग्रहण
डॉ. के.के. सहारे को स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज कोरबा नया डीन बनाया है।
कोरबा । कोरबा मेडिकल कॉलेज को डेढ़ माह बाद नया पूर्णकालीन डीन मिल गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रभारी डीन डॉ. रंजना एस. आर्य की जगह बिलासपुर सिम्स के डीन रहे डॉ. के.के. सहारे को स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज कोरबा नया डीन बनाया है। डॉ. सहारे ने डीन का पदभार ग्रहण कर लिया है।
30 नवंबर / मित्तल