Uncategorized

पीएम आवास से जीवनलाल का जीवन हुआ बेहतर, पत्नी कांति बाई को नहीं झेलनी पड़ती है कोई समस्या…

पीएम आवास से जीवनलाल का जीवन हुआ बेहतर, पत्नी कांति बाई को नहीं झेलनी पड़ती है कोई समस्या

कोरबा 30 नवम्बर 2024/जिले के ग्राम छुरी में रहने वाले जीवनलाल और उनकी पत्नी कांति बाई को कच्चे मकान में जीवन गुजारना पड़ता था। कच्चे मकान में सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के समय ही होती थी,क्योंकि मकान खपरैल वाले थे और ज्यादा बारिश में अक्सर पानी घर के फर्श पर टपकता था। कई बार मरम्मत के बाद भी बारिश से कभी दीवारे उखड़ती थी तो कभी घर का कोई जरूरी सामान गीला हो जाता था। तब जीवन लाल और कांति बाई के जीवन में बस कठिनाइयों का ही दौर था। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के कच्चे मकानों को पक्का करने की पहल से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना ने जीवनलाल जैसे गरीब परिवारों की जीवन बदल दी। योजना के बारे में पता चलते ही इन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया। पीएम आवास के लिए नाम आने के पश्चात जीवन लाल ने अपने घर के खाली जगह में ही मजबूत नीव के साथ पक्का मकान बनवाया। आज इन्हीं पक्के मकानों में बीते कई वर्षों से वह अपनी पत्नी के साथ चैन और सुकून से रह पा रहा है।

ग्राम छुरी के जीवनलाल की पत्नी कांति बाई देवांगन ने बताया कि पहले झोपड़ी में रहना बहुत तकलीफदेह थी। उनकी पत्नी ने बताया कि किसी तरह से उनके पति दुकान में काम कर घर खर्च चलाते हैं, कम आमदनी के बीच पक्के मकान के लिए रुपये जोड़ पाना आसान नहीं था। ऐसे में पीएम आवास योजना उनके लिए वरदान साबित हुआ। लगभग सवा दो लाख की राशि मिलने से उनका पक्का मकान आसानी से बन गया। कांति बाई ने बताया कि अब बारिश के समय इस घर में कोई परेशानी नहीं होती। पक्का घर बन जाने से लोगों के बीच उनकी प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। उनका कहना है कि पहले हमे तो लगता था कि वे पक्का मकान कभी बनवा भी नहीं पाएंगे लेकिन पीएम आवास योजना ने उनके सपनों को हकीकत में बदल दिया। अब उन्हें आवास को लेकर कोई चिंता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker