रेत परिवहन कर रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की दबकर हुई मौत

कोरबा जिले में बीती रात एक हादसा हो गया। यहां रेत से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से चालक को बाहर निकल गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बालको थाना क्षेत्र के चुईयां नाला के पास की है। शनिवार के शाम 7:30 बजे के आसपास ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर निकल रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बालको पुलिस पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया और शव को बाहर निकाला गया है। मृतक चुईयां का निवासी था।
प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के चलते बालको क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है। क्षेत्र के नदी नालों से दिन रात अवैध उत्खनन धड़ल्ले से होता है और रात दिन रेत से भरे ट्रैक्टर सरपट दौड़ कर प्रशासन को चुनौती देते नजर आते हैं। अधिकारियों की नाक के नीचे से निकलने के बावजूद इन रेत के वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।