Uncategorized

CGPSC:टॉपर रविशंकर व मृणमयी सहित ये 8 बने डिप्टी कलेक्टर, देखिये पूरी लिस्ट …

CGPSC:टॉपर रविशंकर व मृणमयी सहित ये 8 बने डिप्टी कलेक्टर, देखिये पूरी लिस्ट …

वित्त सेवा के लिए 6, खाद्य अधिकारी के लिए तीन, जिला आबकारी अधिकारी के लिए 11, महिला बाल विकास अधिकारी के लिए 6, जिला पंजीयक के लिए 1, कर सहायक आयुक्त के लिए 6, जेल अधीक्षक के लिए 6, सहायक संचालक के लिए 10, सहायक पंजीयक के लिए 14, जिला सेनानी के लिए 11, जनपद सीईओ के लिए 10 का चयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 का परिणाम जारी हो गया है। इस बार रविशंकर वर्मा, मृणमयी शुक्ला, नंदनी, सत्येंद्र कुमार बंजारे, मनीष बघेल, सौरभ दीवान, निधि प्रधान और लखेश्वर यादव सहित 8 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। वहीं चार अभ्यर्थी को वेटिंग में रखा गया है। इस बार एक डीएसपी नहीं बनेंगे, क्योंकि 2023 में डीएसपी का एक भी पोस्ट नहीं था।
उसी तरह से बाल विकास परियोजना अधिकारी के लिए 7, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के लिए 23, नायब तहसीलदार के लिए 40, राज्य कर निरीक्षक के लिए 33, सहकारिता निरीक्षक के लिए 40 अभ्यर्थी की चयन किया गया है। देखिये पूरी लिस्ट …

अभ्यर्थी सीधे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। CGPSC SSE 2023 Final Merit List पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर दी गई है। ऐसे में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

टॉप-10 लिस्ट :

  • रविशंकर वर्मा
  • मृणमयी शुक्ला
  • आस्था शर्मा
  • किरण राजपूत
  • नंदिनी
  • सोनल यादव
  • दिव्यांश सिंह चौहान
  • शशांक कुमार
  • पुनीत राम
  • उत्तम कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker