Uncategorized
संदिग्ध परिस्थतियों में हुई युवती की मौत-मचा हड़कंप…

संदिग्ध परिस्थतियों में हुई युवती की मौत-मचा हड़कंप
कोरबा । कोरबा जिले में रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुलसीडीह में एक युवती की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार वह अपनी सहेलियों के साथ सुबह खेत गई थी। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि मेड़ से गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई होगी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।