Uncategorized

उद्योग मंत्री ने भूमिपूजन, बालको और दर्री जोन के 10 वार्डों को दी 2 करोड़ 5 लाख के कार्यों की दी सौगात…

उद्योग मंत्री ने भूमिपूजन, बालको और दर्री जोन के 10 वार्डों को दी 2 करोड़ 5 लाख के कार्यों की दी सौगात
0 बालको नगर जोन में 1.60 करोड़ और दर्री जोन में 45 लाख के विकास कार्यों की रखी नींव
0 मंत्री बोले: आपने एक झुग्गी झोपड़ी वाले को जिताया, इसलिए हर बस्ती को संवार रहे



कोरबा। नगर विधायक , वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के विकास रथ का पहिया शनिवार को कोरबा निगम क्षेत्र के बालको और दर्री जोन में पहुंचा। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने बालको में 1.60 करोड़ और दर्री जोन में 45 लाख के विकास कार्यों की नींव रखी।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कोरबा शहर का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है। विधानसभा चुनाव में आपने एक बस्ती के रहने वाले को आशीर्वाद दिया था। आज इसी वजह से हर बस्ती को संवारने और सजाने के उद्देश्य के साथ विकास कार्यों को गति दी जा रही है।मंत्री देवांगन ने कहा कि विकास की यही परिभाषा है कि विकास और तेज विकास। हर गली के विकास हर बस्ती का विकास।मंत्री ने कहा कि विकास विष्णुदेव की सरकार कोरबा समेत सभी निगमों के विकास के लिए राशि दे रही है। ताकि वार्डों की जितनी भी दुर्दशा है उससे लोगों को तेज़ी से निजात मिल सके।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरबा का विकास करने के लिए कांग्रेस को किसने रोक रखा था। लेकिन उनका ध्यान विकास पर नहीं कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर था।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, बालको मंडल अध्यक्ष दिलेंद्र यादव, शिव बालक सिंह तोमर, सत्येंद्र दुबे, शशि चंद्र, पार्षद तरुण राठौर, नर्मदा लहरे, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, पार्षद पुष्पा कंवर, विजय साहू, कविता राजपूत, बुधवार यादव, गोलू पांडेय, पुराईन बाई, मुकुंदसिंह, नवीन ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, चन्दन दास सहित अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।
0 इन कार्यों की रखी गई आधारशिला
कोरबा नगर निगम क्षेत्र के बालको जोन अंतर्गत वार्ड 36 यादव मोहल्ला में सी. सी. रोड निर्माण कार्य, लागत: 10 लाख, वार्ड क्र. 34 क्षेत्रांतर्गत सी. सी रोड. नाली निर्माण लागत 10 लाख,वार्ड क. 37 अंतर्गत सी. सी. रोड मरम्मत कार्य, लागत 10 लाख, वार्ड के 35 हाउसिंग बोर्ड मुख्य चौक पर स्थित 35 सामुदायिक भवन विस्तार एवं जीर्णोद्वार कार्य 10 लाख, वार्ड क्र. 40 क्षेत्रांतर्गत नेहरु नगर बालकों में 40 आर.सी.सी. कव्हर्ड नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क 40 नेहरु नगर कृष्ण मोहन शर्मा 40 आफिस के पीछे से स्वास्थ्य केंद्र तक नाली निर्माण कार्य 100 मीटर, लगत5 लाख, वार्ड के 41 क्षेत्रांतर्गत परसाभाठा बालकों में सी.सी. रोड मरम्मत कार्य, लगात 10 लाख, वार्ड क्र. 35 न्यू शांतिनगर बस्ती में सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य, 10 लाख,वार्ड क्र.34 बेलगिरी बस्ती में अमर सिंह होटल के पास मुक्तिधाम निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्र.35 राधाकृष्ण मंदिर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास बालकों स्थित नगर पालिक निगम, कोरबा 11 35 द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य, 10 लाख,
वार्ड क. 35 नगर पालिक निगम, कोरबा द्वारा निर्मित वरिष्ठ जन हेतु अनुभव भवन बालको नगर के प्रथम तल में हाल निर्माण, लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 36 अंतर्गत चंद्रा टेंट मोहल्ले में सी.सी. रोड एवं नाली 400 मीटर निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क. 35 अंतर्गत शांतिनगर बस्ती के विभिन 14 35 मोहल्लों में लगभग 1700 मीटर रोड एवं 1700 मीटर नाली निर्माण 38 लाख कुल 1.60 करोड़, दर्री जोन के तीन वार्डों में अधोसंरचना मद और प्रभारी मद से वार्ड क्रमांक 49 शक्ति नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 47 गोपालपुर में माता चौराहा के पास अहातायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 15 लाख, वार्ड क्रमांक 48 नागिन भाटा स्वास्थ्य केंद्र के बगल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 47 कुमगरी नीचेपारा में मुक्तिधाम निर्माण कार्य 10 लाख , कुल 45 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker