Uncategorized

सहकारी बैंक एनटीपीसी प्रभारी प्रबंधक नेहा पांडेय व सुशील जोशी को दिया गया उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार…जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीईओ सुनील सोढ़ी ने किया सम्मानित…

सहकारी बैंक एनटीपीसी प्रभारी प्रबंधक नेहा पांडेय को दिया गया उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार

  • जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीईओ सुनील सोढ़ी ने किया सम्मानित
    कोरबा छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ बिलासपुर के तत्वावधान में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया। दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने के लिए जिला सहकारी बैंक एनटीपीसी-जमनीपाली शाखा की सहायक लेखापाल श्रीमती नेहा पांडेय को भी सम्मानित किया गया। लगातार उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन कर साथी कर्मियों के लिए मिसाल पेश कर रहे जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी भी हुए पुरस्कृत हुए। उन्हें सीईओ सुनील सोढ़ी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भागवत यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
    यह कार्यक्रम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर मुख्यालय में रविवार को आयोजित किया गया। समारोह में बैंक के कर्मचारियों के बच्चों प्रतिभावान बच्चों का पुरस्कृत किया गया। बैंक के सेवानिवृत कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भागवत यादव, पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर दुबे, आशीष दुबे, कोरबा के जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी, तरुण तिवारी व सूर्यकांत जायसवाल ने मंच की शोभा बढ़ाई। अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।
    इस अवसर पर इस वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इनमें प्रमुख रूप से बद्री कश्यप, श्रीमती रंजना पांडेय, विंध्यवासिनी सिंह, माधव सिंह चौहान, जवाहरलाल यादव, बद्री कश्यप को सेवानिवृत्ति पर श्रीफल शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बैंक के ऐसे 15 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बैंक के हित में हित में उत्कृष्ट कार्य किया है।
    इनमें प्रमुख रूप से योगेंद्र पात्रे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोरबा के जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी, सहायक लेखापाल एवं सहकारी बैंक एनटीपीसी-जमनीपाली शाखा की प्रभारी शाखा प्रबंधक श्रीमती नेहा पांडेय, आशीष दुबे, मीनाक्षी शर्मा, अनुराग निर्मलकर, संतोष सिंह ठाकुर, देवेंद्र देवांगन, रशीद खान, रेशम लाल तिवारी, विनय साहू, अजय कुमार सिंह, राजेश बानवे, अनुभव मसीह, पवन कुमार क्षत्रिय को श्रीफल एवं साल से सम्मानित करते हुए उन्हें इसी प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी ने इस अवसर पर 40 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों छात्रों को सम्मानित भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा तथा विभिन्न क्षेत्रों व महाविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंकों के साथ सफलता अर्जित की है।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी ने इस अवसर पर कहा है कि कर्मचारी संघ के द्वारा यह सम्मान समारोह बहुत ही अच्छा अच्छा आयोजन किया गया है और ऐसे कार्यक्रम बैंक कर्मचारी के हित में लगातार होना चाहिए। जिससे बैंक कर्मचारी एवं उनके परिवार में उत्साह का वातावरण बना रहे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भागवत यादव ने सभी सम्मानित कर्मचारियों तथा प्रतिभावान बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन लगातार चलता रहेगा। उनके कार्यकाल का यह पहले आयोजन है और आगे भी अपने बैंक परिवार के बच्चों को प्रोत्साहन के लिए समय-समय पर अच्छे कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में वे लगातार काम करेंगे। इस अवसर पर शशांक शेखर दुबे ने कहा कि बैंक की उत्तरोत्तर वृद्धि एवं प्रतिभावान बच्चों के सम्मान के लिए यह गौरवशाली क्षण है। यह कार्यक्रम होते रहना चाहिए। शशांक शेखर दुबे जब अध्यक्ष बैंक के तब उनके कार्यकाल में भी इस तरह के आयोजन लगातार होते रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील जोशी ने किया आभार प्रदर्शन आशीष दुबे के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker