Uncategorized
कैबिनेट मंत्री का प्रयास लाया रंग…मेडिकल अस्पताल में बनेगा 200 बेड की क्षमता का नया भवन…43.70 करोड़ की मिली स्वीकृति

कैबिनेट मंत्री का प्रयास लाया रंग
- मेडिकल अस्पताल में बनेगा 200 बेड की क्षमता का नया भवन
- 43.70 करोड़ की मिली स्वीकृति
- जिला चिकित्सालय के बिस्तरों की क्षमता बढ़कर हो जाएगी 650
- वर्तमान अस्पताल भवन के विकास कार्यों के लिए भी मिली स्वीकृति
कोरबा (ईएमएस) स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के क्रम में नगर कोरबा विधायक सह प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का प्रयास रंग लाया है। मेडिकल अस्पताल में अब 200 बेड क्षमता के नये भवन के निर्माण के लिए कुल 43.70 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। इस भवन के बन जाने से मेडिकल चिकित्सालय में बिस्तरों की क्षमता बढ़कर 650 हो जाएगी। इसके अलावा वर्तमान अस्पताल भवन के अन्य विकास कार्यों के लिए भी राशि की स्वीकृति मिली है।
मेडिकल कॉलेज के लिए जब जिला अस्पताल का अधिग्रहण कर संबद्ध किया गया था तब अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा थी। प्रबंधन ने एनएमसी की गाइड लाइन के तहत बिस्तरों की क्षमता 300 तक बढ़ाई गई थी। इसके लिए अस्पताल के पुराने भवन, कैजुअल्टी भवन और ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए थे। लंबे समय से अस्पताल परिसर में 200 बेड के बिस्तरों के अस्पताल भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए मांग पत्र भी भेजा गया था। मरीजों की बढ़ती संख्या और हो रही परेशानियों को संज्ञान में लेकर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बजट में इसकी स्वीकृति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन के प्रयासों से 200 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल भवन के निर्माण और अन्य सुविधाओं के लिए 43 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा दी गई। - क्रिटिकल केयर यूनिट में होंगे 50 बिस्तर
गंभीर मरीज के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण होगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसके अलावा 100 बिस्तर क्षमता सीएसआर मद से 3.5 करोड़ की लागत से भी निर्माण होगा। गृह निर्माण मंडल को इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। वही एसईसीएल के माध्यम से परिजनों के रुकने के लिए 60 बिस्तर का रैन बसेरा निर्माण भी होगा - ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रारंभ होंगे दो ओटी रूम
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डिपार्मेंट का बहुत जल्द विस्तार होने वाले है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन के निर्देश पर ट्रामा सेंटर बिल्डिंग के दूसरे तल में दो ऑपरेशन थिएटर कक्ष में जल्द ही उपकरण इंस्टॉलेशन होंगे। इसके पश्चात दोनों ऑपरेशन थिएटर में एक साथ ऑपरेशन हो सकेंगे। वर्तमान में पुराने भवन में ही एकमात्र ऑपरेशन थिएटर पर लोड ज्यादा है। - अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट होंगे सर्व सुविधा युक्त : कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा हैं कि “मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हर डिपार्टमेंट को सर्व सुविधायुक्त करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से जिलेवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। 43 करोड़ की स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का बहुत-बहुत आभार।”