दर्री क्षेत्र में 1 करोड़ से 10 कार्य और पोड़ीबहार में 1 करोड़ के सड़क और पुलिया निर्माण का प्रदेश के वाणिज्य मंत्री ने किया भूमिपूजन…

दर्री क्षेत्र में 1 करोड़ से 10 कार्य और पोड़ीबहार में 1 करोड़ के सड़क और पुलिया निर्माण का प्रदेश के वाणिज्य मंत्री ने किया भूमिपूजन
कोरबा । आज़ नगर विधायक सह वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दर्री जोन के 4 वार्डों में 1 करोड़ की लागत से 10 कार्य, और कोसाबाड़ी जोन के वॉर्ड क्रमांक 29 में सीमेंट क्रांकीट रोड व तीन बॉक्स पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन द्वारा स्वीकृत कराए गए विधायक मद, जिला खनिज न्यास मद, अधोसंरचना मद व 14 वित्त आयोग के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों की आज नींव रखी गई है, ये सभी वार्डों और मोहल्लों की छोटी-छोटी जरूरतें हैं। जिनकी होने के बाद लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। सामुदायिक भवन बनने से आपको किराए के भवन कार्यक्रम के लिए लेने नहीं पड़ेंगे।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, नीरज शर्मा, नारायण ठाकुर, नरेंद्र वाकडे, मनोज लहरे, लक्ष्मण श्रीवास, पार्षद कविता नारायण, मुकुंद कंवर, पार्षद गोलू पांडेय, पार्षद बुधवार साय यादव, पूर्व पार्षद राधे यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, अनिल वस्त्रकार, एफ.आर. देवांगन, अजय चंद्रा, लक्की नंदा, लिटेश साहू, राजकुमार राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे।