Uncategorized
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर जिले में आयोजित हुए विशेष आयोजन…

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर जिले में आयोजित हुए विशेष आयोजन
कोरबा । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के कुसमुंडा गुरुद्वारा में सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में शबद कीर्तन, लंगर आयोजन के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
गुरुद्वारे के गुरु ग्रंथ साहब को चारों तरफ से फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। सुबह से ही सिख समाज के लोग गुरुद्वारा पहुंचकर माथा देखें और गुरु के जीवन से प्रेरणा ली।
इस अवसर पर सुरजीत सिंह हैप्पी ने शबद कीर्तन और गुरु इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक रहा और उनके जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।